स्मार्ट सिटी घोटाला: केके श्रीवास्तव के बाद कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार, पुलिस को मिले कई बड़े सुराग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर 15 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में अब जांच तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले केके श्रीवास्तव के बाद पुलिस ने अब युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को भी गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने शिंदे को केके श्रीवास्तव को भगाने में मदद करने के आरोप में पकड़ा है। फिलहाल उससे थाने में पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में केके श्रीवास्तव

गौरतलब है कि केके श्रीवास्तव को पुलिस ने भोपाल के एक होटल से 20 जून को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे 12 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर 7 जुलाई को रायपुर की अदालत में पेश कर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

करीब 10 महीने पहले नोएडा स्थित रावत एसोसिएट्स के मालिक अर्जुन रावत ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि केके श्रीवास्तव ने रायपुर में चल रहे 500 करोड़ रुपए के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का ठेका दिलाने का झांसा देकर उनसे 15 करोड़ रुपए वसूले

यह राशि श्रीवास्तव और उसके बेटे कंचन श्रीवास्तव द्वारा अलग-अलग खातों में ली गई थी। इस शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जमानत अर्जी खारिज होने के बाद दोनों फरार हो गए थे। तत्कालीन एसएसपी संतोष सिंह ने केके को भगोड़ा घोषित करते हुए इनाम भी घोषित किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग में भी फंसे केके श्रीवास्तव

जांच में पता चला कि जिन खातों में पैसा लिया गया, उन खातों से जोमैटो और स्विगी के डिलीवरी बॉयज़ के नाम पर करोड़ों का लेन-देन किया गया था। इसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी केस दर्ज करते हुए केके श्रीवास्तव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

पूछताछ में सामने आए बड़े नाम

सूत्रों के मुताबिक, केके श्रीवास्तव से हुई पूछताछ में कई राजनीतिक हस्तियों के नाम सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार वह कई बड़े नेताओं के लिए काली कमाई को सफेद करने (ब्लैक मनी को वाइट मनी में कन्वर्ट करने) का काम करता था। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग और दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

अगली कड़ियाँ जुड़ने की तैयारी

इस मामले में लगातार नई परतें खुल रही हैं। पुलिस सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। केके श्रीवास्तव की भूमिका के साथ-साथ, राजनीतिक नेटवर्क और मनी ट्रेल की गहन जांच की जा रही है।

Youthwings