सरकारी स्कूल में छात्रा से झाड़ू-पोछा कराना पड़ा महंगा, महिला ने कलेक्टर से की शिकायत, जांच के आदेश

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बेहद चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा से स्कूल परिसर की सफाई कराई जा रही है। इसका वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा का है, जहां सरकारी स्कूल में छात्रा झाड़ू और पोछा लगाते हुए कैमरे में कैद हुई।
महिला ने देखा नजारा, कलेक्टर को दी लिखित शिकायत
इस घटना को गांव की रहने वाली महिला पुष्पलता साहू ने देखा, जो उस समय स्कूल के सामने से गुजर रही थीं। उन्होंने जब देखा कि एक स्कूली छात्रा क्लास में बैठने की बजाय झाड़ू-पोछा लगा रही है, तो वह दंग रह गईं। पुष्पलता ने तत्काल धमतरी कलेक्टर को इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की।
उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि स्कूल में सफाई कर्मचारी मौजूद होते हुए भी बच्चों से झाड़ू-पोछा कराना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के खिलाफ भी है। उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
शिकायत मिलने के बाद धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने कहा, “बच्चों से इस तरह का कार्य कराना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
स्कूल की लापरवाही से नाराज ग्रामीण
घटना के बाद गांव में भी आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल शिक्षा देने के लिए होता है, न कि बच्चों से काम करवाने के लिए। जब सफाईकर्मी तैनात हैं, तो बच्चों से साफ-सफाई क्यों कराई जा रही है? यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और स्कूल प्रशासन की लापरवाही का बड़ा उदाहरण।