छात्राओं से बदसलूकी और रिजल्ट में हेराफेरी! गरियाबंद में प्रिंसिपल के खिलाफ भड़के पालक

गरियाबंद ज़िले के छुरा ब्लॉक स्थित अकलवारा हाईस्कूल में शनिवार को उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब छात्रों और उनके पालकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। प्रदर्शन कर रहे पालकों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल जेपी वर्मा न केवल मनमानी कर रहे हैं, बल्कि छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं।

11वीं के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी का आरोप

हाईस्कूल के छात्रों ने बताया कि कक्षा 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है। उनका आरोप है कि कई ऐसे छात्र जो परीक्षा में पास हुए थे, उन्हें फेल दिखा दिया गया है। इस गंभीर शिकायत को लेकर छात्र और उनके अभिभावक पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और कलेक्टर से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

भविष्य से खिलवाड़ को लेकर पालकों में आक्रोश

प्रदर्शन कर रहे पालकों का कहना है कि बच्चों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषी प्रिंसिपल पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। स्कूल गेट में ताला लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

प्रशासनिक चुप्पी से बढ़ा गुस्सा

समाचार लिखे जाने तक स्कूल में न तो जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि और न ही शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा था। इससे नाराज अभिभावकों और छात्रों का गुस्सा और भड़क गया है। पालकों का आरोप है कि अधिकारियों की चुप्पी से साफ लगता है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

Youthwings