पंडरी कपड़ा मार्केट में व्यापारियों का हंगामा: सभी गेटों पर जड़े ताले, निगम की सीलिंग कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा

रायपुर। नगर निगम द्वारा कपड़ा मार्केट की दुकानों को सील किए जाने के विरोध में पंडरी के व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद कर दिया। सभी प्रवेश द्वारों पर ताले जड़ दिए गए और व्यापारियों ने साफ शब्दों में कहा – “जब तक समाधान नहीं, तब तक बाजार नहीं खुलेगा।”
क्या है मामला?
नगर निगम की टीम ने सड़क के दोनों ओर स्थित उन दुकानों को सील कर दिया जिनके गेट बाहर की ओर खुलते हैं। निगम का तर्क है कि यह नियमों के विरुद्ध है और इससे फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण होता है। नियमानुसार दुकान का मुख्य द्वार भीतर की ओर होना चाहिए।
व्यापारियों का गुस्सा फूटा
इस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया और विरोध में सभी गेटों पर ताले जड़ दिए। उनका कहना है कि वर्षों से वहीं व्यापार कर रहे हैं और अचानक हुई कार्रवाई से रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया है। व्यापारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जब तक समाधान नहीं मिलेगा, तब तक मार्केट बंद ही रहेगा।
स्थानीय विधायक पहुंचे मौके पर
वर्तमान में स्थानीय विधायक पुरंदर मिश्रा व्यापारियों से बातचीत कर रहे हैं, वहीं स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।