अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, तीन लोग हिरासत में
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शनिवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक संवेदनशील घटना सामने आई, जब तीन लोगों द्वारा कथित तौर पर नमाज पढ़ने की कोशिश किए जाने की सूचना मिली। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, तीनों व्यक्ति मंदिर परिसर के गेट D-1 से प्रवेश कर अंदर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि परिसर में स्थित सीता रसोई के पास एक युवक बैठकर नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई की।
हिरासत में लिए गए लोगों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तीनों कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए एक युवक का नाम अबू अहमद शेख और युवती का नाम सोफिया बताया जा रहा है, जबकि तीसरे युवक की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोके जाने के दौरान तीनों ने नारेबाजी भी की, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर सक्रिय हो गए।
फिलहाल, प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हिरासत में लिए गए तीनों से पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई हैं।
