“मोर द्वार साय सरकार” ने बदली ज़िंदगी, अब हर दरवाज़े तक पहुंच रहा विकास

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में "सुशासन तिहार" की शुरुआत हो चुकी है। यह महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसी पहल है जो सरकार और जनता के बीच सेतु बनाकर लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का माध्यम बन रही है। इस अभियान ने समस्याओं के त्वरित समाधान के माध्यम से आम जन के जीवन में खुशियों की बयार बहा दी है।

सुशासन तिहार: जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में “सुशासन तिहार” की शुरुआत हो चुकी है। यह महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसी पहल है जो सरकार और जनता के बीच सेतु बनाकर लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का माध्यम बन रही है। इस अभियान ने समस्याओं के त्वरित समाधान के माध्यम से आम जन के जीवन में खुशियों की बयार बहा दी है।

युगेश्वरी को मिला नया आशियाना, सपना हुआ साकार

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पतेरापाली निवासी युगेश्वरी ध्रुव ने सुशासन तिहार के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए आवेदन किया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए “मोर द्वार साय सरकार” अभियान के तहत उनकी पात्रता जांच की और उन्हें आवास प्लस सर्वे 2.0 में शामिल कर लिया।
अब जल्द ही उनका पक्का घर बनने जा रहा है, जिससे उनके वर्षों पुराना सपना साकार होने वाला है। उनके चेहरे पर अब उम्मीद की वो चमक है जो बताती है — सुशासन सिर्फ शब्द नहीं, ज़मीनी सच्चाई बन चुका है।

दीपा को मिलेगा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ

इसी क्रम में, महासमुंद के कुम्हारपारा, वार्ड क्रमांक 25 निवासी कु. दीपा साहू ने सुशासन तिहार के एक शिविर में मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत आवेदन किया। पात्र पाए जाने पर उन्हें ₹20,000 की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
दीपा ने बताया कि इस सहायता से वह अपनी पढ़ाई जारी रखकर शिक्षिका बनने का सपना पूरा करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि भविष्य में वे अन्य बेटियों को भी शिक्षा की राह दिखा सकें।

सरकार का जनता से सीधा संवाद

सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार शहरी और ग्रामीण इलाकों में सीधे संवाद स्थापित कर रही है। आवेदन प्राप्त करने से लेकर उनका त्वरित निराकरण, योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जन सहभागिता बढ़ाने तक, यह अभियान गुड गवर्नेंस की मिसाल बन रहा है।

Youthwings