गंगरेल बांध से लापता युवक 12 दिन बाद दिल्ली में मिला, पुलिस के अनुसार कर्ज से परेशान होकर रचा था डूबने का नाटक

धमतरी : गंगरेल बांध से 25 मई को लापता हुआ युवक, जिसे डूबा हुआ मान लिया गया था, 12 दिन बाद दिल्ली में जीवित मिला है। युवक की पहचान हेमंत चंद्रवंशी (30), निवासी कवर्धा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसने कर्ज से परेशान होकर खुद को डूबा हुआ दिखाने का नाटक किया और मौके पर अपने कपड़े, मोबाइल और चप्पल छोड़कर भाग निकला।

रिसॉर्ट में रुका, फिर अंगारमोती के पीछे छोड़ गया सामान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमंत 24 मई को अपने एक कर्मचारी के साथ गंगरेल आया और एक रिसॉर्ट में ठहरा। अगले दिन 25 मई को वह अंगारमोती के पीछे नहाने के बहाने गया और अपने कर्मचारी को कुछ सामान लाने भेज दिया। इसी दौरान उसने मौके पर अपना मोबाइल फोन, कपड़े और चप्पल छोड़कर वहां से फरार हो गया, जिससे यह आभास हो कि वह डूब गया है।

पुलिस और SDRF ने चलाया था तलाशी अभियान

जब कर्मचारी वापस लौटा और हेमंत को न पाकर केवल उसका सामान देखा, तो उसने रुद्री थाने में सूचना दीपुलिस ने डूबने की आशंका जताई और गोताखोरों व रायपुर SDRF की टीम की मदद से पाँच दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

दूसरे मोबाइल नंबर से खुला राज

जांच के दौरान पुलिस को हेमंत के परिवार से पता चला कि उसके पास एक और मोबाइल नंबर है। पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस की। इसी दौरान हेमंत ने दूसरे नंबर से परिवार को कॉल करके बताया कि वह दिल्ली में है और कर्ज की वजह से मानसिक तनाव में था। उसने यह भी कहा कि वह एक महीने बाद वापस आएगा।

कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने हेमंत का दिल्ली में पता लगाया और उसे हिरासत में लेकर रुद्री थाना वापस ले आई

फर्जीवाड़ा और भ्रम फैलाने पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इस तरह का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, क्योंकि इससे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग, असत्य सूचना और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह किया गया। मामले में विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Youthwings