सुशासन तिहार में अनोखी फरियाद: शासन से दुल्हन की मांग, 8 युवाओं ने भेजा आवेदन

गरियाबंद। सुशासन तिहार में इस बार लोगों की शिकायतें केवल शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं तक सीमित नहीं रहीं। कार्यक्रम में कुछ युवक अपनी निहायत ही व्यक्तिगत समस्या लेकर पहुंच गए—उन्होंने सरकार से जीवनसाथी की मांग कर डाली।

राजिम नगर पंचायत के ब्रह्मचर्य वार्ड निवासी 36 वर्षीय चंदन साहनी ने बाकायदा आवेदन देकर शासन से दुल्हन दिलाने की मांग की है। चंदन का कहना है कि वह अकेला रहता है और जीवन संगिनी की तलाश में कई बार निराश हो चुका है, इसलिए अब सरकार से ही उम्मीद लगा बैठा है। उसने लिखा है कि अगर विधवा, तलाकशुदा या अनाथ गरीब परिवार की लड़की भी मिले तो वह उसे जीवनसाथी बनाने को तैयार है।

ऐसी ही एक और अजीबोगरीब मांग फिंगेश्वर ब्लॉक के चैत्रा पंचायत से भी आई है, जहां एक युवक ने इसी तरह का आवेदन दिया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि अब तक ऐसे 8 आवेदन मिले हैं, जिनमें कुछ युवाओं ने विवाह के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की है। विभाग ने सभी को जवाब देकर आश्वस्त किया है कि उचित समय पर उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। वहीं, दुल्हन मांगने वाले आवेदनों पर भी विभाग ने “उचित समय का इंतजार करें” कहकर जवाब दिया है।

Youthwings