वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट: 20 जुलाई को इंडिया-पाक मुकाबला

नई दिल्ली – क्रिकेट के दिग्गजों की वापसी एक बार फिर रोमांचक अंदाज़ में हुई है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है। इस टी20 टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के वे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे, जो अब संन्यास ले चुके हैं।

इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की कप्तानी युवराज सिंह करेंगे, वहीं पाकिस्तान की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में होगी।

कौन-कौन हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान में

इंडिया चैंपियंस टीम:
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत मान।

पाकिस्तान चैंपियंस टीम:
शरजील खान, कामरान अकमल, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, आसिफ अली, शोएब मकसूद, आमिर यमीन।

टूर्नामेंट फॉर्मेट और ब्रॉडकास्ट जानकारी

टूर्नामेंट के पहले चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 31 जुलाई को और फाइनल मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा।

  • मैच प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स 1

  • लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode ऐप

  • भारतीय समय: सभी रात 9 बजे से (डबल हेडर के पहले मैच शाम 5 बजे)

शेड्यूल पर एक नजर:

  • 18 जुलाई: इंग्लैंड vs पाकिस्तान – रात 9 बजे

  • 19 जुलाई: वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका – शाम 5 बजे

  • 19 जुलाई: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया – रात 9 बजे

  • 20 जुलाई: इंडिया vs पाकिस्तान – रात 9 बजे

  • 22 जुलाई: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज – शाम 5 बजे

  • 22 जुलाई: इंडिया vs साउथ अफ्रीका – रात 9 बजे

  • 23 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज – रात 9 बजे

  • 24 जुलाई: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड – रात 9 बजे

  • 25 जुलाई: पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका – रात 9 बजे

  • 26 जुलाई: इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया – शाम 5 बजे

  • 26 जुलाई: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज – रात 9 बजे

  • 27 जुलाई: साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया – शाम 5 बजे

  • 27 जुलाई: इंडिया vs इंग्लैंड – रात 9 बजे

  • 29 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान – शाम 5 बजे

  • 29 जुलाई: इंडिया vs वेस्टइंडीज – रात 9 बजे

  • 31 जुलाई: पहला सेमीफाइनल – शाम 5 बजे

  • 31 जुलाई: दूसरा सेमीफाइनल – रात 9 बजे

  • 2 अगस्त: फाइनल मुकाबला – रात 9 बजे

Youthwings