छत्तीसगढ़ विधानसभा: 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र, नए भवन में होगी पहली कार्यवाही

बड़ी खबर

बड़ी खबर

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि सत्र कुल चार दिनों का होगा, लेकिन वास्तविक बैठकें केवल तीन दिन होंगी। 14 दिसंबर रविवार होने के साथ ही विधानसभा स्थापना दिवस भी है। इस दिन मुख्य बैठक के बजाय नवीन विधानसभा भवन में “विकसित भारत 2047” विषय पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 15, 16 और 17 दिसंबर को सदन की नियमित कार्यवाही चलेगी। सत्र से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी होगी।

संक्षिप्त सत्र, लेकिन कई मुद्दों पर टकराव तय

तीन दिन के इस छोटे सत्र में भी सदन का माहौल गर्म रहने की संभावना है। विपक्ष कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, अपराध के बढ़ते मामलों, धर्मांतरण, और अन्य कई विषयों पर सरकार को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। सदन में तीखी बहस, आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक बयानबाज़ी देखने की पूरी उम्मीद है। इसी दौरान कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों और सूचनाओं पर भी चर्चा प्रस्तावित है।

नए विधानसभा भवन में पहली बार बैठेगा सदन

इस बार का सत्र इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह नए विधानसभा भवन में आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को इसका लोकार्पण किया था।
करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परिसर आधुनिक डिज़ाइन, तकनीकी सुविधाओं और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान का बेहतरीन मिश्रण है।

भवन की आंतरिक सजावट में बस्तर और सरगुजा की पारंपरिक कला, लकड़ी की नक्काशी, छत्तीसगढ़ी आकृतियाँ और स्थानीय सांस्कृतिक तत्वों की झलक साफ दिखाई देती है।

नए विधानसभा भवन की प्रमुख विशेषताएँ:

120 विधायकों के बैठने की क्षमता

ऊर्जा दक्षता और जल संरक्षण आधारित सिस्टम

आधुनिक लाइटिंग, ऑडियो-वीडियो और सुरक्षा तकनीक

प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर आधारित ग्रीन बिल्डिंग डिज़ाइन

नए भवन में सत्र शुरू होना छत्तीसगढ़ की संसदीय परंपरा और विधायी इतिहास में एक महत्वपूर्ण नया अध्याय माना जा रहा है।

Youthwings