Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain: 30 जून को रिटायर होने वाले थे अमिताभ जैन, फिर क्यों बढ़ गया कार्यकाल? जानिए

Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain
रायपुर। Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सेवा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को केंद्र सरकार से सेवा विस्तार की मंजूरी मिल गई है, जिसके चलते वे फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय तब सामने आया, जब सभी को उम्मीद थी कि कैबिनेट की बैठक में नए मुख्य सचिव के नाम पर मुहर लगेगी और जैन को औपचारिक विदाई दी जाएगी।
रेस में थे कई वरिष्ठ IAS अधिकारी
मुख्य सचिव पद के लिए कई वरिष्ठ अफसरों के नाम की चर्चा थी, जिनमें सुब्रत साहू (1992 बैच), केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अमित अग्रवाल (1993 बैच) और वर्तमान में गृह विभाग संभाल रहे मनोज पिंगुआ (1994 बैच) प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन, केंद्र सरकार से अंतिम क्षणों में सेवा विस्तार की अनुमति मिलते ही सस्पेंस खत्म हो गया और जैन को ही मुख्य सचिव पद पर बनाए रखने का फैसला लिया गया।
यह छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद पहला अवसर है जब किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिया गया है।
प्रशासनिक सेवा की शुरुआत से अब तक का सफर
अमिताभ जैन 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में 1990 में हुई थी। इसके बाद वे नीमच में एसडीएम, सरगुजा में प्रोजेक्ट ऑफिसर, और ग्वालियर में एडिशनल कलेक्टर और बाद में नगर निगम के सीईओ के पद पर कार्य कर चुके हैं।
कलेक्टर के रूप में उनकी पहली नियुक्ति 1 फरवरी 1997 को रायगढ़ में हुई थी। इसके बाद उन्होंने छतरपुर, होशंगाबाद, राजगढ़ और नीमच जैसे जिलों में भी कलेक्टर की भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद, उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर को अपनाया और रायपुर जिले में दो बार कलेक्टर रहे।
राज्य सरकार में संभाली कई अहम जिम्मेदारियां
अमिताभ जैन ने राज्य शासन के कई प्रमुख विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। वे वित्त, वाणिज्य, उद्योग, लोक निर्माण, जनसंपर्क, आबकारी, वन, योजना, गृह, जेल, परिवहन और जल संसाधन जैसे विभागों में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे जनसंपर्क आयुक्त, इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के डायरेक्टर और राज्य योजना आयोग के सचिव जैसे पदों पर भी तैनात रह चुके हैं।
केंद्र सरकार में सात साल तक निभाई भूमिका
अमिताभ जैन को भारत सरकार में सात वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने का अनुभव भी है। इस दौरान वे वाणिज्य मंत्रालय में डायरेक्टर और संयुक्त सचिव के रूप में तैनात रहे। उन्होंने भारत की विदेश व्यापार नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा वे लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में मिनिस्टर (इकोनॉमिक्स) के पद पर भी रहे, जहां उन्होंने भारत-ब्रिटेन व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए काम किया।
छत्तीसगढ़ प्रशासन में पहला सेवा विस्तार का मामला
मुख्य सचिव के तौर पर अमिताभ जैन को सेवा विस्तार मिलना, छत्तीसगढ़ प्रशासन में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इससे पहले किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार नहीं दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री और राज्यपाल की हालिया मुलाकात के बाद ही यह निर्णय केंद्रीय स्तर पर तय हुआ।
इस निर्णय के बाद अब नए मुख्य सचिव की नियुक्ति फिलहाल स्थगित हो गई है और अमिताभ जैन कुछ और समय तक राज्य की प्रशासनिक कमान संभालते रहेंगे।