CG Weather Update : रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो चुका है और प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर में लगातार तीसरे दिन सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि रायपुर समेत तीन संभागों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में तेज बारिश
मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान अंबिकापुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सिनोप्टिक सिस्टम का असर
8 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे के आसपास पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जो समुद्र तल से करीब 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है। यह सिस्टम अगले दो दिनों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
वहीं, मानसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) इस समय भटिंडा, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, गंगा के मैदानी क्षेत्र होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा पूर्वोत्तर अरब सागर से दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा तक एक अन्य द्रोणिका भी सक्रिय है, जिससे प्रदेश में व्यापक बारिश हो रही है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30–40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
येलो अलर्ट वाले जिले
बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर का मौसम
रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। ठंडी हवाओं के चलते मौसम में ठहराव है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।