रायपुरवासियों को झेलनी होगी परेशानी, कल इन जगहों पर पानी सप्लाई रहेगी बंद

रायपुर। राजधानी रायपुर के कई इलाकों में शनिवार की सुबह पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम जलप्रदाय विभाग भाठागांव मेन रोड किनारे सात में से पांच पाइपलाइन में लीकेज खोजने और उनकी मरम्मत के लिए शुक्रवार रात 10 घंटे का शटडाउन ले रहा है। इसके चलते 32 टंकियों में से 13 टंकियों में पानी भर नहीं पाएगा और शनिवार सुबह जल आपूर्ति बंद रहेगी।

भाठागांव चौक के पास पाइपलाइन में लीकेज

नगर निगम जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट की रॉ वाटर 1400 एमएम व्यास की एचएस राइजिंग पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज पाया गया है। इस लीकेज को ठीक करने के लिए शुक्रवार शाम सप्लाई पूरी होने के बाद रात में शटडाउन किया जाएगा, ताकि मरम्मत का काम पूरा किया जा सके।

इन टंकियों में सप्लाई रहेगी प्रभावित

मरम्मत कार्य के कारण 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट से पानी लेने वाली टंकियां शनिवार सुबह पानी नहीं दे पाएंगी। इनमें भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना और लालपुर जैसी 13 टंकियां शामिल हैं।

इसके अलावा 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियां—बैरनबाजार नया, देवेंद्र नगर नया, संजय नगर और मोतीबाग टंकी—से भी शनिवार की सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

शाम से सामान्य होगी सप्लाई

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार पानी का भंडारण पहले से कर लें। विभाग के मुताबिक शनिवार शाम से जल आपूर्ति दोबारा सामान्य कर दी जाएगी।

Youthwings