Vote Chor, Gaddi Chhod Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस का ‘वोट चोरी’ विरोध प्रदर्शन, राहुल, प्रियंका ने केंद्र सरकार पर हमला बोला

Vote Chor, Gaddi Chhod Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया। पार्टी का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियां हो रही हैं और सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। इस रैली का उद्देश्य जनता को जागरूक करना और दबाव बनाना बताया गया है।

रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से संबोधन दिया। इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सचिन पायलट और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उपस्थित रहे। रैली से पहले सभी नेता कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एकत्र हुए और फिर रामलीला मैदान पहुंचे।

रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अब बच्चों तक को पता है कि वोट चोरी के जरिए सरकार बनाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वोट चोरी के सवालों पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह कांप रहे थे।

प्रियंका गांधी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दबाव में है, रुपया गिर रहा है और प्रधानमंत्री इस पर बोलने से बच रहे हैं। उन्होंने शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों को “चोर” बताते हुए कहा कि सरकार विदेश नीति सहित कई मोर्चों पर पूरी तरह नाकाम रही है और भारत की वैश्विक साख कमजोर हुई है।

सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की कोई कानूनी या संवैधानिक वैधता नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद में और बाहर यह बात साफ हो चुकी है कि चुनाव आयोग के पास SIR कराने का कोई अधिकार नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने संसद में गलत जानकारी पेश की और कांग्रेस के सवालों का जवाब नहीं दिया। खड़गे ने दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और आनंद जैसी जगहों पर सत्ता वोट चोरी के जरिए बनी।

बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी चुनाव में हारने पर सिस्टम पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जीत मिलने पर प्रक्रिया को स्वीकार कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि बिना सबूत आरोप लगाना लोकतांत्रिक नैतिकता और जनविश्वास को कमजोर करता है।

रैली में कांग्रेस ने किसी विपक्षी नेता को शामिल नहीं किया। अब तक इस अभियान के तहत 5.50 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए जा चुके हैं। रैली के बाद कांग्रेस राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन और हस्ताक्षर सौंपेगी। गांधी परिवार के तीनों सदस्य, पार्टी अध्यक्ष, तीन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस प्रदर्शन में मौजूद थे।

कांग्रेस का कहना है कि यह प्रदर्शन संसद से सड़क तक जारी रहने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें कथित वोटर लिस्ट में हेरफेर के खिलाफ जनता को जागरूक किया जाएगा।

Youthwings