Virat Kohli Broke David Warner Record: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli Broke David Warner Record: आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला लगातार रन बरसा रहा है और अब उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। शनिवार, 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए। इस शानदार पारी के साथ उन्होंने मौजूदा सीजन में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक कोहली 11 मैचों में 63.13 की औसत से कुल 505 रन बना चुके हैं।

इस प्रदर्शन के साथ ही विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार किसी सीजन में 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो अब तक सात बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे। कोहली अब 8 बार किसी आईपीएल सीजन में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा सीजन में 500+ रन बनाने वाले खिलाड़ी:

  • 8 बार – विराट कोहली (भारत)

  • 7 बार – डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

  • 6 बार – केएल राहुल (भारत)

  • 5 बार – शिखर धवन (भारत)

सीएसके के खिलाफ अपनी इस अर्धशतकीय पारी में कोहली ने आईपीएल करियर का 62वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 187.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी 62 रन की पारी में 5 चौके और 5 छक्के जमाए। विराट कोहली का यह फॉर्म आरसीबी के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने में अहम साबित हो सकता है।

Youthwings