गरबा के नाम पर फूहड़ता : भाजपा विधायक के सामने फिल्मी गाने पर ठुमके लगा रहे युवक-युवती

दुर्ग। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर विवादों में हैं। कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर भाजपा पर हमला बोला है और अपने आधिकारिक फेसबुक व X अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेताओं के संस्कार पर सवाल उठाए हैं।

क्या है पूरा मामला

भिलाई के शांति नगर स्थित लोकांगन परिसर में हर साल नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस बार भी यहां प्रतिमा स्थापना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लोकांगन परिसर में फिल्मी गानों पर कुछ युवक-युवतियां गरबा की आड़ में डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में डांस का अंदाज कई लोगों को धार्मिक स्थल के लिहाज से आपत्तिजनक लग रहा है।

वीडियो में विधायक भी मौजूद

वायरल वीडियो में वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन जमीन पर बैठकर कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से यह वीडियो चर्चा में है। कई लोग सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए इसे हिंदू संस्कृति के विरुद्ध बता रहे हैं और विधायक पर सवाल उठा रहे हैं।

कांग्रेस का भाजपा पर वार

कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं के संस्कार और दोहरे रवैये एक बार फिर सामने आ गए हैं। पार्टी का कहना है कि जहां एक ओर भाजपा खुद को संस्कृति का रक्षक बताती है, वहीं उसके विधायक धार्मिक कार्यक्रमों में फिल्मी गानों और आपत्तिजनक डांस का आनंद ले रहे हैं।

youth wings इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।

Youthwings