Vijay Sharma On Tomar Brothers: सूदखोर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर, गृहमंत्री विजय शर्मा बोले- “ये तो बस शुरुआत है, आगे और भी बड़ी कार्रवाई होगी”

Vijay Sharma On Tomar Brothers
Vijay Sharma On Tomar Brothers: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फरार सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार सुबह नगर निगम की टीम ने भाठागांव साईं नगर में स्थित वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई के बाद अब प्रदेश के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
नगर निगम की सख्त कार्रवाई
तोमर बंधुओं पर रायपुर के विभिन्न थानों में सूदखोरी, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। दोनों भाई लंबे समय से फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इसी बीच नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह कार्रवाई करते हुए साईं नगर स्थित उनके दफ्तर को जमींदोज कर दिया।
गृह मंत्री बोले- ये सिर्फ पहला कदम है
कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “आज की कार्रवाई सिर्फ पहला कदम है, आगे और भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने साफ किया कि सरकार कानून के तहत काम कर रही है और कोई भी व्यक्ति, चाहे उसका कितना भी रसूख क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है।
“किसी नेता के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं बन जाता। जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कानून से बड़े नहीं हैं, तो बाकी कोई कैसे हो सकता है?” – विजय शर्मा
सुशासन और सुदर्शन चक्र की सरकार
गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सुशासन की सरकार है और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सुदर्शन चक्र की तरह कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज को प्रताड़ित करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बाउंसरों पर भी होगी सख्त कार्रवाई
शहर में माहौल खराब करने वाले बाउंसरों पर बोलते हुए विजय शर्मा ने कहा कि सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक समान है और जो भी कानून को चुनौती देगा, उसके खिलाफ भी तोमर बंधुओं की तरह कार्रवाई की जाएगी।
“कानून सबके लिए बराबर है, कोई भी व्यक्ति इससे ऊपर नहीं। हमने शुरुआत कर दी है, अब रुकने वाले नहीं हैं।” – विजय शर्मा
तोमर बंधुओं के खिलाफ हुई आज की कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में ऐसे तत्वों पर शिकंजा और ज्यादा कसेगा।