Vijay Hazare Trophy: 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 16 चौके-15 छक्कों से रचा इतिहास

Vijay Hazare Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है। बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। महज़ 14 साल और 272 दिन की उम्र में उन्होंने पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

रांची में प्लेट लीग मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनका सीनियर लिस्ट-ए क्रिकेट में पहला शतक था और कुल मिलाकर यह उनका केवल सातवां लिस्ट-ए मैच था। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 84 गेंदों पर 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे।

डिविलियर्स का रिकॉर्ड भी टूटा

इस ऐतिहासिक पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 59 गेंदों में 150 रन पूरे कर लिए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे तेज़ 150 है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे। इस सूची में इंग्लैंड के जोस बटलर तीसरे स्थान पर हैं।

यूथ क्रिकेट से सीनियर मंच तक धमाकेदार सफर

वैभव सूर्यवंशी पहले से ही यूथ क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। इस महीने यूएई में हुए अंडर-19 एशिया कप (T20) में उन्होंने 95 गेंदों में 171 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें वह अंबाती रायडू के लंबे समय से चले आ रहे भारतीय रिकॉर्ड से सिर्फ 6 रन पीछे रह गए थे।

अब तक खेले गए 15 यूथ वनडे मैचों में उनका औसत 51.13, स्ट्राइक रेट 158.79, दो शतक और तीन अर्धशतक हैं, जो उनकी निरंतरता और आक्रामक शैली को दर्शाता है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप की दहलीज पर

जनवरी-फरवरी 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलने की तैयारी कर रहे वैभव सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। पिछले महीने दोहा में उन्होंने यूएई के खिलाफ 32 गेंदों में शतक जमाकर पुरुषों के T20 क्रिकेट में किसी भारतीय की संयुक्त रूप से तीसरी सबसे तेज सेंचुरी भी दर्ज की थी।

कम उम्र, बड़े रिकॉर्ड और निडर बल्लेबाज़ी—वैभव सूर्यवंशी का नाम अब भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते युवा सितारों में शुमार हो चुका है।

Youthwings