भीषण सड़क हादसा: शिक्षकों और छात्रों से भरी वाहन टकराई, 2 शिक्षिकाओं की मौत, कई घायल

कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कटघोरा से पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय जा रही शिक्षकों और छात्रों से भरी विंगर गाड़ी की तेज रफ्तार माजदा वाहन से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की वजह: तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग बनी जानलेवा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विंगर चालक ने सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय जैसे ही गाड़ी सड़क पर आगे बढ़ाई, तभी सामने से तेज गति से आ रही माजदा से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि विंगर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे।
विंगर में सवार थे 10 शिक्षक और 2 छात्र
घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह एकलव्य विद्यालय के लिए निकले 10 शिक्षक और 2 छात्र विंगर वाहन में सवार थे। अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार माजदा से भिड़ंत होने पर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और मौके पर ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।
मासूम बच्चा सुरक्षित बचा, पुलिस जांच में जुटी
विंगर में एक शिक्षिका अपने छोटे बच्चे के साथ भी थी। सौभाग्य से बच्चा हादसे में सुरक्षित बच गया है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र और फिर कोरबा मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
दो शिक्षिकाओं की मौत, घायलों की हालत गंभीर
हादसे में घायल 7 शिक्षक/शिक्षिकाओं में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी।