रायपुर से जल्द दौड़ेंगी वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनें, रेलवे ने भेजा प्रस्ताव

रायपुर: भारतीय रेलवे आने वाले दो से तीन वर्षों में देशभर में 200 वंदेभारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत रैपिड रेल शुरू करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। इस योजना के तहत विभिन्न राज्यों में काम शुरू हो चुका है और अब रायपुर समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को भी आधुनिक ट्रेनों की सुविधा मिलने वाली है।
रायपुर मंडल ने भेजा प्रस्ताव
रायपुर रेल मंडल ने वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है, जो अब रेल मंत्रालय तक पहुंच चुका है। प्रस्ताव में यात्रियों की जरूरतों और रेलवे के राजस्व को ध्यान में रखते हुए संभावित रूटों का चयन किया गया है।
वंदेभारत के लिए रांची और जबलपुर रूट प्रस्तावित
मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के अनुसार, रायपुर से रांची और रायपुर से जबलपुर के लिए वंदेभारत ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इन रूटों पर एक ही दिन में यात्रा पूरी की जा सकेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। खासकर रांची रूट पर यह सेवा काफी उपयोगी साबित होगी, वहीं जबलपुर रूट पर इस ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही है।
अभी तैयार नहीं हुए हैं कोच
हालांकि फिलहाल वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनों के लिए रैक (कोच सेट) तैयार नहीं हुए हैं। जैसे-जैसे कोच तैयार होंगे, रेलवे इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगा। वर्तमान में रायपुर से नागपुर और विशाखापट्टनम के लिए वंदेभारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। नई वंदेभारत ट्रेनों को उन रूटों पर चलाया जाएगा, जो एक दिन में पूरे किए जा सकते हैं, जबकि अमृत भारत ट्रेनें लंबी दूरी के रूटों के लिए होंगी।
अमृत भारत ट्रेनों के लिए लंबे रूटों का चयन
अमृत भारत ट्रेनों के लिए रायपुर से मुंबई, हावड़ा और असम के कामाख्या तक के रूट प्रस्ताव में शामिल किए गए हैं। कामाख्या रूट खास तौर पर पूर्वोत्तर भारत से जुड़ाव प्रदान करेगा, जहां यात्रियों की संख्या अधिक है। इन ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्राएं अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होंगी।
यात्रियों को जल्द मिलेगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी मंडलों से यह जानकारी मांगी गई थी कि किन रूटों पर इन ट्रेनों की जरूरत है। रायपुर मंडल ने यात्रियों की संख्या और संभावित राजस्व को देखते हुए रूटों का चयन किया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने और रैक उपलब्ध होते ही नई वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।