यूक्रेन का रूस पर जोरदार वार! तेल डिपो में धमाका, उठे धुएं के गुबार

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध साढ़े तीन साल बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संघर्ष के बीच यूक्रेन ने शनिवार रात रूस के काला सागर तट पर स्थित सोची के पास एक तेल डिपो पर बड़ा ड्रोन हमला किया, जिससे वहां भीषण आग लग गई। यह हमला क्रास्नोडार क्षेत्र में हुआ, जो रूसी पर्यटन स्थल सोची के करीब है।
ड्रोन गिरने से डिपो में लगी आग
रूसी अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया, लेकिन उसका मलबा तेल डिपो के ईंधन टैंक से टकरा गया, जिससे विस्फोट हुआ और आग लग गई। क्रास्नोडार के गवर्नर वेनामिन कोंद्रायेव ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें काले धुएं के विशाल गुबार को उठते हुए देखा जा सकता है।
सोची एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकी गईं
हमले के बाद रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सोची एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
रूस ने भी किया जवाबी हमला
इस हमले के बाद रूस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए यूक्रेन के माइकोलाइव शहर पर मिसाइल हमला किया, जिसमें सात नागरिक घायल हो गए। यूक्रेन की वायुसेना ने जानकारी दी कि रूस ने 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 60 ड्रोन और एक मिसाइल को नष्ट कर दिया गया, लेकिन शेष हमलों ने आठ स्थानों को निशाना बनाया।
रूस का दावा – 93 ड्रोन मार गिराए
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि रविवार रात तक रूस और काला सागर के ऊपर 93 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। इसके अलावा वोरोनिश क्षेत्र में एक और यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए हैं।