बालासाहेब ठाकरे की पत्नी की प्रतिमा पर रंग डालने का मामला : उद्धव बोले- ‘मुंबई में दंगे कराने की साजिश…

मुंबई। आगामी बीएमसी चुनाव से पहले शहर का माहौल गर्माता जा रहा है। दादर के शिवाजी पार्क में बने मीनाताई बालासाहेब ठाकरे स्मारक और मातोश्री की प्रतिमा पर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ और लाल रंग डालने की घटना को अंजाम दिया। जैसे ही यह खबर फैली, शिवसेना बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त किया। हालात को देखते हुए पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दी।

दंगे भड़काने की साजिश का आरोप

प्रतिमा पर लगे लाल रंग को तुरंत साफ किया गया। इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद अनिल देसाई और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे सहित कई नेता स्थल पर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “सिर्फ निंदा से काम नहीं चलेगा। जैसे बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान कर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश हुई, वैसे ही मुंबई में मातोश्री की प्रतिमा का अपमान कर दंगे कराने की साजिश की जा रही है।” राज ठाकरे ने भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सरकार की अपील—राजनीतिकरण न करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मामले को राजनीति का रंग न दिया जाए। फडणवीस ने मीडिया से कहा, “यह कृत्य अस्वीकार्य है। पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

शिवसेना में उबाल

मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने शिवाजी पार्क पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इससे पहले सांसद अनिल देसाई और विधायक महेश सावंत भी मौके पर पहुंचे। महेश सावंत ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो गुस्साए शिवसेना खुद प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

चुनावी सियासत की आहट

बीएमसी चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान भले न हुआ हो, लेकिन दिसंबर 2025 में चुनाव होने की उम्मीद है। ऐसे में यह घटना न सिर्फ शहर की शांति के लिए चुनौती है, बल्कि चुनावी सियासत को भी और गरमा सकती है।

Youthwings