UAE Declined To Host PSL: भारत-पाक तनाव के बीच UAE ने ठुकराया PSL की मेजबानी का प्रस्ताव, PCB को बड़ा झटका
UAE Declined To Host PSL: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के साये में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करारा अंतरराष्ट्रीय झटका लगा है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेष मैचों की मेजबानी से इनकार कर दिया है। यह फैसला PCB के लिए न सिर्फ शर्मिंदगी का कारण बना, बल्कि अब क्रिकेट आयोजन को लेकर उसकी अंतरराष्ट्रीय साख पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
रावलपिंडी हमले के बाद लिया गया था स्थानांतरण का फैसला
8 मई को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास हुए हमले के बाद कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया। इसके बाद PCB ने सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए बाकी बचे 8 मैचों को UAE शिफ्ट करने का फैसला लिया और आधिकारिक बयान जारी किया गया कि PSL अब UAE में होगा।
UAE का इनकार और पाकिस्तान की बेइज्जती
हालांकि कुछ ही घंटों बाद साफ हो गया कि UAE ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। UAE, जो अब तक पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट आयोजनों का प्रमुख ठिकाना रहा है, अब सुरक्षा और राजनीतिक अस्थिरता के कारण खुद को इससे अलग कर चुका है। इस निर्णय को पाकिस्तान के लिए एक कूटनीतिक और खेल संबंधी दोहरा झटका माना जा रहा है।
PSL को UAE में शिफ्ट करने की वजह
पाकिस्तान में सुरक्षा हालात एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। PSL के बाकी बचे मुकाबलों को लेकर विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता बढ़ गई थी। PCB ने इसी कारण PSL को दुबई या शारजाह में आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन UAE के इनकार ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।
क्या बोले PCB अधिकारी?
अभी तक PCB की ओर से इस अस्वीकृति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन क्रिकेट विश्लेषकों का कहना है कि भारत-पाक के बढ़ते तनाव और पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी घटनाओं के चलते UAE ने यह कदम उठाया है।
