मध्यप्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार: कार की डिक्की में मिला 1.21 क्विंटल गांजा जब्त

जशपुर । जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 क्विंटल 21 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराज्यीय बाजार में अनुमानित कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है। यह मामला जशपुर थाना क्षेत्र का है।

सूचना पर हुई घेराबंदी, कार से मिला गांजा

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा लेकर जा रहे हैं। इस पर जशपुर पुलिस ने तपकरा थाना क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। लावाकेरा बैरियर पर चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक कुमार यादव (23), निवासी ग्राम खैरटोली, और नीलेश कुमार यादव (22), निवासी ग्राम कुशीयारा, दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजा ओडिशा से लाकर मध्यप्रदेश में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने गांजा के साथ वाहन और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Youthwings