दर्दनाक हादसा: भूतेश्वरनाथ जा रही कार नाले में गिरी, BJYM मंडल अध्यक्ष समेत दो की मौत

गरियाबंद जिले में रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा फिंगेश्वर-राजिम मुख्य मार्ग पर हुआ, जब दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।
मंदिर जा रही थी कार, ड्राइवर को आ गई थी नींद
जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ के भटगांव गांव के पांच लोग भूतेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए कार से गरियाबंद जा रहे थे। कार पंकज दास मानिकपुरी चला रहे थे, जो भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी थे। रात करीब 2 बजे उन्हें झपकी लग गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पहले एक पत्थर से टकराया और फिर सीधे नाले में जा गिरा।
कार में फंसे रहे लोग, नहीं मिल सकी रात में मदद
हादसे के बाद कार पलट गई और सभी गेट लॉक हो गए। कार में सवार लोग बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाले में फंसी कार से निकल पाना मुश्किल हो गया। उन्होंने आवाजें लगाईं लेकिन रात होने की वजह से कोई मदद नहीं मिल पाई।
सुबह ग्रामीणों ने देखा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए बाहर निकले तो उन्होंने नाले में गिरी कार को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिंगेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार के दरवाजे तोड़े और सभी को बाहर निकाला। उस वक्त तक दो लोगों की जान जा चुकी थी।
मृतकों में BJP नेता भी शामिल
इस हादसे में पंकज दास मानिकपुरी (38) और लोकेश साहू (35) की मौत हो गई। दोनों बिलाईगढ़ के भटगांव निवासी थे। घायलों की पहचान राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।