TS Singh Deo का आरोप, क्या सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दी थी?

TS Singh Deo

TS Singh Deo

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री TS Singh Deo ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत सरकार ने खुद पाकिस्तान को इसकी जानकारी देकर भारतीय वायुसेना को खतरे में डाल दिया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान से यह स्पष्ट होता है।

टीएस सिंह देव ने कहा, “हमने यह समझा और सम्मान किया कि ऑपरेशन की जानकारी आम भारतीयों से साझा नहीं की गई, क्योंकि यह संवेदनशील था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला था। लेकिन हैरानी की बात है कि यही जानकारी पाकिस्तान को पहले से दे दी गई।”

उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार को पाकिस्तान के “ईमान” पर इतना भरोसा क्यों है, और अब जब इस पर सवाल उठ रहे हैं, तो सरकार खुद अपने बयान से पीछे हटने की कोशिश कर रही है।

एस जयशंकर के इस बयान पर मचा बवाल 

टीएस सिंह देव का यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है और एक बार फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पारदर्शिता को लेकर बहस छेड़ दी है।

Youthwings