Donald Trump Tariff: भारत पर 50% टैरिफ से रूस को बड़ा झटका, अलास्का में पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप का बयान
Donald Trump Tariff
Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से रूस का तेल खरीदने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया है, जिससे भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों को भी आर्थिक नुकसान होगा। ट्रंप का कहना है कि इस फैसले से रूस की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है।
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने पुतिन पर तंज कसते हुए कहा, “जब अमेरिकी राष्ट्रपति रूस के सबसे बड़े या दूसरे सबसे बड़े तेल खरीदार से कहे कि अगर आपने रूस से तेल खरीदा तो 50% टैरिफ लगेगा, तो यह निश्चित तौर पर उसके लिए एक बड़ा झटका है।” उनका दावा है कि इस कदम से रूस की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।
अलास्का में होने वाली है ट्रंप-पुतिन मीटिंग
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगले हफ्ते अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच मुलाकात तय है। ट्रंप ने कहा कि वे शुरुआत के दो मिनट में ही समझ जाएंगे कि कोई समझौता संभव है या नहीं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर समझौता न हुआ तो वे सिर्फ शुभकामना देकर चले जाएंगे।
भारत पर टैरिफ क्यों बढ़ा
पहले अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया था, लेकिन रूस से तेल खरीद जारी रखने के कारण इसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया। ट्रंप का आरोप है कि रूस युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। वहीं, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की कोशिशें भी अटकी हुई हैं। ट्रंप चाहते हैं कि भारत डेयरी और कृषि क्षेत्र में समझौता करे, लेकिन भारत फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है।
