Tral Encounter Video: हथियारों से लैस, लेकिन छिपते दिखे आतंकी – कश्मीर एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो वायरल

Tral Encounter Video: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ अवंतीपुरा के नादेर त्राल क्षेत्र में हुई, जहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया। इस मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आतंकवादी एक टूटे हुए शेड और कंक्रीट के खंभों के पीछे छिपे नजर आ रहे हैं।
ड्रोन फुटेज में दिखा आतंकियों का छिपना
वायरल वीडियो में एक आतंकी को हाथ में असॉल्ट राइफल लिए कंक्रीट के खंभे के पीछे छिपते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य दो आतंकी एक जर्जर शेड के भीतर छुपे हुए दिखाई देते हैं। ये सभी एक घर में शरण लिए हुए थे और सुरक्षा बलों की घेराबंदी के दौरान उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में तीनों को ढेर कर दिया गया।
48 घंटे में तीसरी मुठभेड़
त्राल में हुई यह मुठभेड़ पिछले 48 घंटों में तीसरी बड़ी मुठभेड़ थी। इससे पहले 13 मई को कुलगाम और शोपियां में हुई मुठभेड़ों में तीन अन्य आतंकी मारे गए थे। इन ऑपरेशनों में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई गई थी, लेकिन उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
पहलगाम हमला: 25 पर्यटकों की निर्मम हत्या
इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें 25 पर्यटकों और एक टट्टू मालिक की जान चली गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली थी, जो पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।
सुरक्षा बलों का अभियान तेज
पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। TRF से जुड़े चार से पांच आतंकियों की पहचान की जा चुकी है और उनकी धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान जारी है।
ड्रोन वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि आतंकवादी अब कितने दबाव में हैं। सुरक्षाबलों की सतर्कता और तेज कार्रवाई से आतंकी लगातार अपने ठिकानों में घिरते जा रहे हैं, और कश्मीर धीरे-धीरे आतंक के साए से बाहर निकलने की ओर बढ़ रहा है।