कल स्कूल के बजाय सड़कों पर नजर आएंगे शिक्षक: 1 लाख 80 हजार शिक्षक करेंगे हड़ताल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज शिक्षकों का राज्यव्यापी आंदोलन देखने को मिलेगा। शिक्षक साझा मंच के नेतृत्व में प्रदेशभर के शिक्षक मंगलवार को स्कूल नहीं जाएंगे और अपने हक की लड़ाई सड़क पर लड़ेंगे। मंच के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत और जाकेश साहू ने बताया कि सभी 146 विकासखंडों में एक साथ यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या हैं शिक्षक मंच की प्रमुख मांगें?

  • युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं का आरोप है। बीईओ और डीईओ स्तर पर मनमाने तरीके से शिक्षकों का स्थानांतरण और पद कटौती की गई है।

  • क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर भी शिक्षक नाराज हैं। मंच का कहना है कि शिक्षिका सोना साहू के मामले की तरह सभी पात्र शिक्षकों को वेतनमान का लाभ मिलना चाहिए, वह भी एरियर्स सहित।

  • सेवा गणना की गड़बड़ियों को लेकर भी विरोध है। शिक्षकों की सेवा 1995 और 1998 से होनी चाहिए, न कि 2018 की संविलियन तिथि से।

57 हजार पदों की कटौती पर विरोध

शिक्षकों का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण की आड़ में प्रदेशभर में लगभग 57,000 शिक्षकीय पद खत्म कर दिए गए हैं। प्राथमिक शालाओं में शिक्षकों की संख्या 3 से घटाकर 2 कर दी गई है, वहीं मिडिल और हाई स्कूलों में भी एक-एक पद कम किए गए हैं।

पुरानी पेंशन की भी मांग

शिक्षक साझा मंच ने राज्य सरकार से मांग की है कि पहली नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना सहित सभी लाभ दिए जाएं।

Youthwings