तिहाड़ जेल से पैरोल पर निकला खूंखार सीरियल किलर सोहराब फरार.. SSP को दिया था चैलेंज

दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा खूंखार सीरियल किलर सोहराब पैरोल पर बाहर निकलने के बाद फरार हो गया है। तीन दिन की पैरोल पर जेल से रिहा हुआ सोहराब पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद भी वापस नहीं लौटा, जिससे तिहाड़ जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस ने लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया है और दोनों शहरों की टीमें मिलकर उसकी तलाश में जुटी हैं।

सोहराब ने दिया था एसएसपी को चैलेंज

सोहराब की आपराधिक पृष्ठभूमि बेहद सनसनीखेज रही है। वर्ष 2005 में जब उसके भाई शहजादे की हत्या लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में कर दी गई थी, तब से ही वह बदला लेने की फिराक में था। जानकारी के मुताबिक, हत्या करने से पहले सोहराब ने लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी को फोन कर कहा था – “अपने भाई की मौत का बदला लेने जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो”।

और फिर, ईद के दिन सोहराब ने अपने भाइयों सलीम और रुस्तम के साथ मिलकर शहजादे के हत्यारों की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों भाई गिरफ्तार हुए और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई। तभी से सोहराब तिहाड़ जेल में बंद था।

हाई प्रोफाइल मर्डर में भी रहा शामिल

सोहराब पर सिर्फ भाई के हत्यारों को मारने का ही आरोप नहीं है, बल्कि वह कई हाई प्रोफाइल हत्याओं का मास्टरमाइंड भी रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान लखनऊ के सआदतगंज इलाके में पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते की हत्या का आरोप भी उसी पर है। इसके अलावा, भाजपा पार्षद पप्पू पांडेय की हत्या भी सोहराब ने अपने शूटरों से करवाई थी

इन मामलों के चलते सोहराब पर सीरियल किलर का तमगा लगा और उसे बेहद खतरनाक कैदी की श्रेणी में रखा गया।

अब लखनऊ में पकड़ने की कोशिश

जेल से फरारी की जानकारी मिलने के बाद तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से लखनऊ पुलिस को तुरंत सतर्क किया है। आशंका जताई जा रही है कि सोहराब फिर से लखनऊ आया हो सकता है और किसी बदले या बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा हो।

लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सूचना के बाद सोहराब की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं। उसकी पुरानी गतिविधियों, संपर्कों और ठिकानों की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई है।

सीसीटीवी और डिजिटल सर्विलांस से निगरानी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और पुराने साथियों के संपर्कों के जरिए सोहराब की तलाश की जा रही है। लखनऊ के हुसैनगंज, अमीनाबाद, सआदतगंज जैसे इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है।

 

Youthwings