फरार तोमर भाइयों का पता बताने वाले को मिलेगा पांच हजार रुपए इनाम

रायपुर: सूदखोरी, अवैध वसूली, मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में फरार बदमाश वीरेंद्र तथा रोहित तोमर की सूचना देने वाले के लिए एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस को आशंका है कि फरार बदमाश फरारी के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसीलिए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने इनाम की घोषणा की है।

थाने में मारपीट तथा जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज:

पुलिस के अनुसार रोहित तोमर के खिलाफ पिछले महीने एक कारोबारी ने तेलीबांधा थाने में मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने वीरेंद्र, रोहित तथा उनके एक भतीजा के खिलाफ दिए गए कर्ज के मूलधन से ज्यादा की रकम ब्याज के रूप में वसूलने के साथ पैसा नहीं देने पर जान से मारने सहित धमकी देने की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में पांच जून को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तलाशी के दौरान मिले लाखों रुपए लेन-देन के दस्तावेज :

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस तोमर भाइयों के घर छापा मारने पहुंची, तो तोमर भाई घर पर नहीं मिले। घर की तलाशी के दौरान लाखों रुपए लेन-देन के दस्तावेज के साथ लाखों रुपए कैश, ज्वेलरी के साथ पुलिस को कई प्रापर्टी के पेपर मिले। साथ ही तलवार, पिस्टल के साथ पुलिस ने तोमर भाइयों के घर से बुलेट जब्त की थी।

Youthwings