Telangana Tejeshwar Murder Case: मां-बेटी ने एक ही प्रेमी के लिए रची खौफनाक साजिश, नवविवाहिता ने पति की करवाई हत्या, बैंककर्मी प्रेमी फरार

Telangana Tejeshwar Murder Case

Telangana Tejeshwar Murder Case

Telangana Tejeshwar Murder Case: रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी ने पूरे तेलंगाना को हिला दिया है। यहां एक नवविवाहिता और उसकी मां ने मिलकर अपने ही दामाद की हत्या की साजिश रची। दोनों का एक ही बैंककर्मी युवक से अफेयर था। इसी संबंध के चलते नवविवाहित तेजेश्वर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी बैंककर्मी और उसके साथियों की तलाश जारी है।

शादी के कुछ ही दिनों बाद खड़ा हुआ शक

तेजेश्वर की शादी ऐश्वर्या नाम की युवती से 18 मई 2025 को हुई थी। लेकिन महज कुछ ही दिनों में रिश्ते में खटास आ गई। तेजेश्वर को पत्नी के व्यवहार में बदलाव दिखने लगा। वह उससे दूरी बनाए रखने लगी और दिनभर फोन पर व्यस्त रहती थी। ऐश्वर्या की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान होकर तेजेश्वर ने यह बात अपने घरवालों को भी बताई थी।

शादी से पहले ही गायब हो गई थी दुल्हन

ऐश्वर्या की संदिग्धता की शुरुआत शादी से पहले ही हो चुकी थी। 13 मई को वह अचानक घर से गायब हो गई थी। उसे आखिरी बार एक बैंककर्मी युवक के साथ देखा गया था। हालांकि, 16 मई को वह लौट आई और दावा किया कि दहेज के दबाव से परेशान होकर वह कुछ दिनों के लिए दोस्त के पास चली गई थी। इसके बाद परिवार ने शादी करा दी।

17 जून को हुआ तेजेश्वर लापता

शादी के करीब एक महीने बाद, 17 जून को तेजेश्वर घर से निकला और कभी वापस नहीं लौटा। परिजन ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने ऐश्वर्या की कॉल डिटेल खंगाली तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। शादी के बाद भी वह बैंककर्मी से लगातार संपर्क में थी – 2000 से ज्यादा बार बातचीत हुई थी।

मां-बेटी का एक ही प्रेमी

जांच में जो बात सामने आई वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता, दोनों का उसी बैंककर्मी से अफेयर था। दोनों ने मिलकर तेजेश्वर की हत्या की साजिश रची। ऐश्वर्या को अपने पति से कोई लगाव नहीं था। वह प्रेमी के साथ रहना चाहती थी और पति की संपत्ति भी हथियाना चाहती थी।

कत्ल की सुपारी, ड्राइवर भी शामिल

पुलिस के मुताबिक, बैंककर्मी ने सुपारी किलर को तेजेश्वर की हत्या की जिम्मेदारी दी और अपना ड्राइवर भी साथ भेजा। 17 जून को उसे जमीन देखने के बहाने बुलाया गया और गाड़ी में बैठते ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। बाद में शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया।

गिरफ्तार मां-बेटी, प्रेमी अब भी फरार

पुलिस ने ऐश्वर्या और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी बैंककर्मी और हत्या में शामिल अन्य लोग अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। मोबाइल लोकेशन ट्रैक की जा रही है।

तेजेश्वर की इस दर्दनाक हत्या ने कुरनूल सहित पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यह वारदात रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार करने वाली है। पुलिस का कहना है कि इस केस से जुड़े और कई रहस्य सामने आ सकते हैं। जांच अभी जारी है।

Youthwings