Tehsildar Strike in Chhattisgarh: तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, संघ बोला – “संसाधन नहीं तो काम नहीं”

Tehsildar Strike in Chhattisgarh
रायपुर। Tehsildar Strike in Chhattisgarh: प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर प्रदेशभर से आए 550 से अधिक तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। तहसीलदार संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वे “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के सिद्धांत पर ही काम करेंगे।
संघ का बयान
तहसीलदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने कहा, “हम लंबे समय से संसाधन और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। 30 जुलाई की हड़ताल के बाद भी हमारी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसलिए अब हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा।”
कामकाज ठप, जनता परेशान
इस हड़ताल का सीधा असर आम जनता पर पड़ने लगा है। जमीन से जुड़े काम, नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र, सीमांकन और न्यायालयीन कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।
तहसीलदार संघ की मुख्य मांगें
-
हर तहसील में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति – कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, पटवारी, राजस्व निरीक्षक की पोस्टिंग
-
डिप्टी कलेक्टर प्रमोशन में पारदर्शिता – 50:50 का अनुपात (सीधी भर्ती और प्रमोशन) बहाल किया जाए
-
नायब तहसीलदार को राजपत्रित दर्जा – पूर्व घोषणा को लागू किया जाए
-
ग्रेड पे में सुधार – तहसीलदारों के वेतनमान में बदलाव
-
सरकारी वाहन और ड्राइवर की सुविधा हर तहसील को मिले
-
निलंबन मामलों में जल्द बहाली – 15 दिनों के भीतर जांच पूरी की जाए
-
न्यायालयीन आदेशों पर FIR न हो – जज प्रोटेक्शन एक्ट 1985 का पालन
-
आउटसोर्सिंग भर्ती का अधिकार तहसीलदार को मिले
-
तकनीकी कार्यों के लिए प्रशिक्षित ऑपरेटर की नियुक्ति
-
हर तहसील में सुरक्षा गार्ड और फील्ड वाहन उपलब्ध हों
-
सड़क दुर्घटना मुआवजे की स्पष्ट गाइडलाइन बने
-
संघ को सरकार से मान्यता मिले – ताकि वार्ता और समाधान में भागीदारी हो
-
राजस्व न्यायालय सुधार के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन
तहसीलदार संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी। अब देखना यह होगा कि सरकार किस तरह से इस संकट को सुलझाती है, क्योंकि आंदोलन के चलते जनता की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।