छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई: टैक्स चोरी का खुलासा जल्द, करोड़ों का जुर्माना तय

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की टैक्स चोरी के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई अब नतीजे की ओर बढ़ रही है। बीते महीने रायपुर समेत राज्य के 22 ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद दस्तावेजों की गहन जांच लगभग पूरी हो चुकी है। इस कार्रवाई के दायरे में रायपुर के पास स्थित एक प्रमुख गुटखा फैक्ट्री भी शामिल है, जिस पर विशेष नजर रखी जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग जल्द ही टैक्स चोरी से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा कर सकता है। प्रारंभिक जांच में ही 5 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी सामने आई थी। इसके बाद विभागीय टीम ने संबंधित संस्थानों के दस्तावेजों की विस्तृत जांच करते हुए फाइनल रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।

करोड़ों का टैक्स और जुर्माना संभावित

जांच के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोषी कारोबारियों पर करोड़ों रुपये की टैक्स रिकवरी और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। विभाग की ओर से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि बिना टैक्स चुकाए अब व्यापार करना आसान नहीं होगा।

टैक्स संग्रह में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन

जीएसटी विभाग की सख्ती और निरंतर निगरानी का असर यह रहा कि बीते तिमाही में छत्तीसगढ़ टैक्स कलेक्शन के मामले में देश के टॉप राज्यों में शामिल हुआ। मौजूदा तिमाही में भी राज्य सरकार और विभाग की प्राथमिकता यही है कि टैक्स संग्रह में किसी भी तरह की गिरावट न आने पाए।

कारोबारियों को सख्त चेतावनी

विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो व्यापारी टैक्स भुगतान में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई न केवल टैक्स वसूली तक सीमित रहेगी, बल्कि कानूनी दंड भी तय किए जाएंगे।

Youthwings