सुकमा IED विस्फोट: घायल अफसरों से मिले मुख्यमंत्री साय, शहीद गिरपुंजे के घर पहुंचकर दी सांत्वना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार, 9 जून 2025 को नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी ब्लास्ट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। इस हमले में सब डिवीजनल ऑफिसर (SDO) और थाना प्रभारी (TI) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने शहीद ASP के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कायराना करतूत की सजा नक्सलियों को जरूर मिलेगी:

मुख्यमंत्री ने कहा कि घायल अधिकारी खतरे से बाहर हैं और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई को और तेज करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस कायराना हमले का नक्सलियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया अब ज्यादा दूर नहीं है।

घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे ASP:

यह हमला उस समय हुआ जब ASP आकाश राव गिरपुन्जे, SDO और TI सहित अन्य अधिकारी नक्सलियों द्वारा जलाए गए एक पोकलेन मशीन के घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर ASP शहीद हो गए और अन्य अधिकारी घायल हो गए।

Youthwings