नए साल की पार्टी में ढील नहीं! नशे में गाड़ी चलाने वालों की कार जब्त, आयोजकों को भी रखना होगा जिम्मेदार
रायपुर। 31 दिसंबर की रात नए साल के उत्सव के दौरान पुलिस की नजर पूरी तरह से सुरक्षा और नशे पर रहेगी। विशेष रूप से नशेड़ी और हुड़दंगी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई नशे की हालत में कार या दुपहिया वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसकी गाड़ी तुरंत जब्त कर ली जाएगी। साथ ही, नशेड़ियों को शराब पिलाने वाले कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट और फार्म हाउस संचालकों से बड़े आयोजनों की पूरी जानकारी मांगी है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना अनुमति के कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। यदि अनुमति लेकर शराब परोसी जाती है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि नशे में धुत मेहमान सड़क पर वाहन न चलाएं। ऐसे मेहमानों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए आयोजकों को ही ड्राइवर या वैकल्पिक वाहन का इंतजाम करना होगा।
इस बीच, नशे के कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। अब तक 10 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अमलीडीह इलाके के वरण अपार्टमेंट में छापेमारी कर एक नाबालिग बालिका समेत 5 आरोपियों को दबोचा गया था। इसके बाद तीन और आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके पास ड्रग्स बरामद हुए। अफीम और गांजा के मामलों में भी गिरफ्तारियां हुई हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद माजिद (28 वर्ष, निवासी खटेरी कैपिटल कॉलोनी, थाना मंदिरहसौद), शुभम शिंघनापुरे उर्फ आर्यन (28 वर्ष), अमन शर्मा, पराग बरछा उर्फ रघु (कैलाशपुरी) और शुभम राजूधावड़े (नागपुर, महाराष्ट्र) शामिल हैं। ये सभी किसी न किसी रूप में इवेंट ऑर्गेनाइजिंग से जुड़े रहे हैं। इनका कनेक्शन नागपुर में रहने वाले नंदलाल ठाकुर (20 वर्ष, निवासी अतरौली, मदवनी, बिहार) से मिला, जिसे भी जेल भेज दिया गया है।
इसी तरह, नागपुर से दुर्ग होते हुए रायपुर ड्रग्स डिलीवरी के लिए आए अब्दुल करीम उर्फ समीर (26 वर्ष, निवासी पाटन भाटापारा मंच) को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि नए साल की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की तैयारी को विफल करने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
