आवारा कुत्तों का आतंक: एक ही रात में चार मासूम बच्चे समेत 15 लोगों को काटा
आवारा कुत्तों का आतंक
कोरिया जिले के शिवपुर-चरचा इलाके में आवारा कुत्तों के लगातार हमलों से लोग दहशत में हैं। बुधवार देर रात एक पागल कुत्ते ने 15 लोगों को काट लिया, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है और स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताने लगे हैं।
9 साल के हसन रजा की हालत गंभीर
घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि ज्यादातर की हालत सामान्य है। लेकिन 9 वर्षीय हसन रजा की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण उसके परिवार वाले चिंतित हैं। बेहतर इलाज के लिए हसन को रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। परिजन बता रहे हैं कि कुत्तों का आतंक लंबे समय से बढ़ रहा है, बावजूद इसके नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
लगातार हो रहे हमले, बढ़ रहा डर
घटना के अगले दिन गुरुवार सुबह भी ऑफीसर कॉलोनी में एक महिला पर कुत्ते ने हमला कर उसे काट लिया। लगातार हो रहे इन हमलों से लोग घर के बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
अस्पताल ने दिया झटका, रेबीज का टीका नहीं किया उपलब्ध
घायलों को एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने आम जनता को रेबीज का टीका उपलब्ध कराने से मना कर दिया। इससे स्थानीय लोग और ज्यादा नाराज हो गए और उन्होंने नगर निगम व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
