कुबेरेश्वर धाम में भगदड़: दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, कई की तबीयत बिगड़ी

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं कई लोग चक्कर और घबराहट के कारण बीमार पड़ गए।
कांवड़ यात्रा से पहले उमड़ी भारी भीड़
जानकारी के अनुसार, पं. प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में 6 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकलनी है। लेकिन यात्रा से पहले ही रविवार शाम को श्रद्धालुओं का सैलाब सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वर धाम तक उमड़ आया।
गर्मी, उमस और भीड़ के दबाव की वजह से अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कई श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती
सूत्रों के मुताबिक, करीब 8 से 10 श्रद्धालुओं को चक्कर और घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल
हादसे के बाद धाम परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी भीड़ और मौसम की स्थिति को देखते हुए श्रद्धालु अव्यवस्था से परेशान रहे।
लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के बावजूद सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी।