टाइल्स के नीचे समाया था नागलोक, कमरे में बसेरा जमाए बैठे थे नाग-नागिन और 35 बच्चे

कल्पना कीजिए कि आप अपने घर में आराम से सो रहे हों और अचानक आपको पता चले कि आपके ही घर में नाग-नागिन और उसके 35 बच्चों का परिवार भी रह रहा है! ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास देवरी गांव में हुई हैरान कर देने वाली सच्ची घटना है।

कहां हुआ ये चौंकाने वाला मामला?

रायपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित देवरी गांव में रहने वाले इंद्रकुमार साहू अपने परिवार के साथ अपने पक्के मकान में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्हें घर के अंदर दो छोटे-छोटे सांप दिखाई दिए। बरसात का मौसम होने के कारण उन्होंने इसे आम घटना मानकर सांपों को पकड़कर बाहर छोड़ दिया। लेकिन अगले ही दिन वही स्थिति दोबारा सामने आई। इससे चिंतित होकर इंद्रकुमार ने गांव वालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गांव से ही एक व्यक्ति को बुलाया गया, जो सांप पकड़ने में माहिर है।

जब उखड़ी टाइल्स तो निकला नागलोक

सांप लगातार निकल रहे थे, इसलिए शक गहराता गया कि मामला साधारण नहीं है। मकान के कमरों में लगी टाइल्स को ठोक-ठोककर जांचा गया, तब एक जगह गड्ढे की आशंका जताई गई। जब उस जगह की टाइल्स हटाई गईं तो जो नजारा सामने आया, उसने सबके होश उड़ा दिए। कमरे के नीचे नाग-नागिन और उनके करीब 35 छोटे-छोटे बच्चे (सांप) छिपे हुए थे। यानी घर में दो नहीं, पूरे सांपों का एक परिवार छिपकर रह रहा था। दो कमरों के फर्श के नीचे सांपों का बिल और पूरा जाल बसा हुआ था।

आनन-फानन में हुआ रेस्क्यू

परिवार ने तुरंत टाइल्स को तोड़ा और जहां-जहां सांप के बिल नजर आए, वहां खुदाई कर सांपों को बाहर निकाला गया। इस बीच डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बाद में इन सभी सांपों को पास के जंगल में छोड़ दिया गया।

गांव में मचा हड़कंप, लोग दहशत में

इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। लोग यह सोचकर दहशत में हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में सांप एक ही घर में कैसे आ गए। बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है, लेकिन किसी के घर के दो कमरों के नीचे पूरा नाग परिवार मिलना, ये बेहद असामान्य और डरावनी घटना है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

स्थानीय सांप विशेषज्ञों का मानना है कि अक्सर बरसात के मौसम में सांप सूखी और सुरक्षित जगह की तलाश में घरों में घुस आते हैं। अगर घर के नीचे मिट्टी या खुली जगह हो तो सांप वहां बिल बना सकते हैं। इसीलिए ग्रामीण इलाकों में बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

Youthwings