Shubman Gill Hospitalized: टेस्ट मैच के बीच अस्पताल पहुंचे शुभमन गिल, पहली टेस्ट में खेलने पर संकट गहरा गया
Shubman Gill Hospitalized: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गर्दन में तेज दर्द होने के चलते उन्हें बीच मैच में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट में बड़ी चिंता देखी जा रही है और अब पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
मैच के दौरान दर्द बढ़ा, फिजियो मैदान पर दौड़े
दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 189 रन बनाए। लेकिन पारी के दौरान ही शुभमन गिल को अचानक गर्दन में तेज दर्द शुरू हुआ, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उनकी जांच के बाद उन्हें वापस पवेलियन भेजा गया।
एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया गिल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ घंटों बाद शुभमन गिल की हालत और बिगड़ गई। दर्द इतना बढ़ गया कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में ले जाकर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अस्पताल ले जाते समय उनकी गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर लगा हुआ था, जिससे चोट की गंभीरता को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।
कैसे हुई गर्दन में अकड़न? कोच मोर्कल ने बताया कारण
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि गर्दन में अकड़न की वजह कई हो सकती है, जैसे ठीक से नींद न लेना या लगातार मैच खेलने का बोझ। उन्होंने यह भी बताया कि गिल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद से लगातार सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उन्हें आराम का समय नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तुरंत बाद वे साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गए थे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही है निगरानी
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन (Neck Spasm) है और मेडिकल टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर ही फैसला किया जाएगा कि वह अगले मैच में शामिल होंगे या नहीं। मोर्ने मोर्कल ने कहा कि शुभमन भारत के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स में से एक हैं, लेकिन फिटनेस क्रिकेट में सबसे अहम होती है।
