श्रावणी मेला 2025: बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की विशेष सौगात, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रायपुर: सावन महीने में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ और धार्मिक उत्साह को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे का यह फैसला 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक चलने वाले श्रावणी मेले के मद्देनजर लिया गया है।
गोंदिया से मधुपुर तक चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन:
छत्तीसगढ़ से बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 08855/08856 नंबर की गोंदिया-मधुपुर सावन स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन गोंदिया से हर शुक्रवार और सोमवार को 11 जुलाई से 4 अगस्त तक रवाना होगी। वहीं, मधुपुर से वापसी में यह ट्रेन हर शनिवार और मंगलवार को 12 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। कुल 8 फेरों में यह ट्रेन श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम तक ले जाएगी।
इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन:
इस ट्रेन का स्टापेज बिलासपुर, रायपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला और बोकारो जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगा। हर साल सावन में छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में शिवभक्त देवघर जाते हैं, ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन उनकी यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाएगी।
मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए भी खास सुविधा:
मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को भी रेलवे ने खास सौगात दी है। सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 13 अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे। यह ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर 2025 तक चलेगी और रानी कमलापति, बीना, इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इससे उत्तर और पश्चिम भारत के शिवभक्तों को भी बाबा धाम की यात्रा में सुविधा मिलेगी।