इंदौर भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए महापौर ने बताया विकास योजना: शहर में लाएंगे आत्मनिर्भर वार्ड का कांसेप्ट, नालियां होंगी कवर्ड

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित इंदौर में दो दिवसीय अध्ययन और भ्रमण कार्यक्रम से लौटकर रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने गुरुवार को मीडिया के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि रायपुर को भी इंदौर की तरह साफ-सुथरा और स्वच्छ शहर बनाया जाएगा।
नालियों को किया जाएगा कवर :
महापौर ने बताया कि शहर की खुली नालियों को 100 प्रतिशत कवर किया जाएगा ताकि लोग नालियों में कचरा न फेंकें और बरसात में नाले जाम न हों। इस योजना की शुरुआत एक वार्ड से की जाएगी। महात्मा गांधी सदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीनल चौबे ने कहा कि इंदौर में अधिकांश नालियां ढकी हुई हैं, जिससे नालियों में कचरा नहीं जाता और मच्छर भी नहीं पनपते। वहीं रायपुर में खुली नालियों के कारण मच्छर पैदा होते हैं और लोग कचरा नालियों में फेंकते हैं, जिससे नाले जाम हो जाते हैं और बारिश के पानी का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इसे सुधारने के लिए वार्डवार नालियों को कवर किया जाएगा।
स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को दी जाएगी जिम्मेदारी :
महापौर ने इंदौर के एक ऐसे वार्ड का उदाहरण भी दिया, जहां लोग अपने कचरे का प्रबंधन स्वयं करते हैं और कचरे से खाद बनाते हैं। उन्होंने इसे ‘आत्मनिर्भर वार्ड’ बताया और इस मॉडल को रायपुर में लागू करने की योजना बनाई है। साथ ही, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
नगर निगम बनाएगा एक विशेष टास्क फोर्स :
मीनल चौबे ने आगे बताया कि रायपुर नगर निगम एक विशेष टास्क फोर्स बनाएगा, जो आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रही ठेका कंपनियों की नियमित निगरानी करेगा। नगर निगम के प्रत्येक जोन में नए कचरा ट्रांसफर स्टेशन और सेकंडरी कलेक्शन पॉइंट के लिए सर्वे कर शासन से धनराशि की मांग की जाएगी, जिससे कूड़ा प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके।
वार्ड मैप प्लान तैयार किया जा रहा:
उन्होंने यह भी बताया कि शहर का वार्ड मैप प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक वार्ड के नालों, सड़कों, उद्यानों, तालाबों, सरकारी भवनों, सामुदायिक केंद्रों, बीएसयूपी परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शौचालय व्यवस्था और स्वीकृत व अवैध कालोनियों की जानकारी शामिल होगी। यह कार्य वास्तुकारों की मदद से वार्ड पार्षदों और जोन अभियंताओं के सहयोग से किया जा रहा है। इस योजना से रायपुर के समग्र विकास में तेजी आएगी।