Saurabh Dwivedi Resigns from Lallantop: क्या नई मीडिया क्रांति लाएंगे सौरभ द्विवेदी? इस्तीफे के बाद कयास
Saurabh Dwivedi Resigns from Lallantop: हिंदी डिजिटल पत्रकारिता के चर्चित चेहरे सौरभ द्विवेदी ने द लल्लनटॉप और इंडिया टुडे ग्रुप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लल्लनटॉप को एक सशक्त और लोकप्रिय मीडिया ब्रांड के रूप में स्थापित करने वाले सौरभ द्विवेदी के इस फैसले से मीडिया जगत में हलचल तेज हो गई है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ कार्यमुक्त कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, सौरभ द्विवेदी अब नई मीडिया पहल की तैयारी में हैं और आने वाले समय में अपना स्वतंत्र मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू कर सकते हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे की पुष्टि की, जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
सौरभ द्विवेदी का संदेश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सौरभ द्विवेदी ने लिखा,
“शुक्रिया लल्लनटॉप—पहचान, सबक और हौसले के लिए। यहां हमारा साथ समाप्त होता है। अध्ययन अवकाश के बाद आगे की यात्रा की बात होगी।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा,
“एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा की तैयारी।”
फिल्मों और टीवी की ओर रुख?
मीडिया इंडस्ट्री में यह चर्चा भी है कि सौरभ द्विवेदी भविष्य में फिल्मों या टीवी से जुड़ सकते हैं। वे कई इंटरव्यू में अभिनय और सिनेमा में काम करने की इच्छा जता चुके हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने अगले कदम को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कौन हैं सौरभ द्विवेदी?
सौरभ द्विवेदी हिंदी पत्रकारिता का एक जाना-पहचाना नाम हैं। वे द लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक रहे और इंडिया टुडे हिंदी के संपादक की भूमिका भी निभा चुके हैं। उनकी पहचान गहन राजनीतिक इंटरव्यू, विश्लेषणात्मक पत्रकारिता और प्रभावशाली संवाद शैली के लिए है।
उनका जन्म 22 अप्रैल 1983 को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुआ। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर और एमफिल किया तथा भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता की पढ़ाई की।
करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से करने के बाद वे दैनिक भास्कर और फिर इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े। वर्ष 2016 में उन्होंने द लल्लनटॉप की स्थापना की, जिसने हिंदी डिजिटल पत्रकारिता को नई पहचान दी।
