“परिवार पर आंच आई तो पूरा देश जलेगा”: गुरु बालदास की चेतावनी, खुशवंत साहेब पर हमले से सतनामी समाज में आक्रोश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति और समाज में उस वक्त भूचाल आ गया, जब सतनामी समाज के युवा नेता और भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले को लेकर प्रशासन की सुस्ती और निष्क्रियता पर अब सतनामी समाज खुलकर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहा है। हमले को लेकर समाज के आध्यात्मिक प्रमुख गुरु बालदास ने कड़ा बयान देते हुए कहा, “अगर परिवार पर आंच आई तो पूरा देश जलेगा। अब और बर्दाश्त नहीं होगा।”

हमले को बताया साजिश, न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तय:

गुरु बालदास ने इस पूरे घटनाक्रम को “पूर्व नियोजित साजिश” करार दिया। उनका कहना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे सतनामी समाज की अस्मिता और नेतृत्व पर किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन को समाज के गुस्से की गंभीरता समझनी होगी, अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे।

कौन हैं गुरु खुशवंत साहेब?

गुरु खुशवंत साहेब सतनामी समाज के एक युवा, लोकप्रिय और मुखर नेता हैं। वे वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं और सामाजिक न्याय, दलित अधिकार और सामाजिक समरसता के सवालों पर अपनी सशक्त आवाज रखते हैं।
वे गुरु बालदास के पुत्र और गुरु घासीदास जी की परंपरा के वंशज हैं। युवा पीढ़ी में उन्हें सतनामी समाज की नई दिशा के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।

क्यों नाराज़ है सतनामी समाज?

समाज का आरोप है कि हमला कोई साधारण घटना नहीं थी, बल्कि सत्ता में आने के बाद खुशवंत साहेब को टारगेट किया गया। प्रशासन ने मामले को “दुर्घटना” करार देकर गंभीरता से जांच नहीं की। अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हुई। समाज की पीड़ा और आवाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

गुरु बालदास की चेतावनी: अब चुप नहीं रहेगा समाज

गुरु बालदास ने स्पष्ट कहा है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो सतनामी समाज राज्यव्यापी नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि समाज को दबाने की कोशिशें अब नए युग की चेतना से टकराएंगी।

 

Youthwings