Sachin Pilot Raipur Visit: सचिन पायलट का रायपुर दौरा, संगठन और मनरेगा रणनीति पर मंथन
Sachin Pilot Raipur Visit: साल 2026 की राजनीति को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। यह साल 2026 में उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा माना जा रहा है, जिसे आगामी राजनीतिक लड़ाई की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि रायपुर प्रवास के दौरान सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पीएससी बैठक लेंगे। इसके साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ भी अहम बैठक प्रस्तावित है। इन बैठकों में संगठन की मजबूती, जिलों के जमीनी हालात और आने वाले समय की राजनीतिक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस ने मनरेगा को लेकर 45 दिनों का एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम तय किया है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा, क्रियान्वयन और सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति को लेकर प्रभारी सचिन पायलट के साथ मंथन होगा। पार्टी आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में है।
धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस संगठन को और अधिक धार देने के लिए नई नियुक्तियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने पर भी चर्चा होगी। जिलों में सक्रियता बढ़ाने और आगामी कार्यक्रमों की दिशा तय करने पर खास फोकस रहेगा।
सचिन पायलट के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हैं। कांग्रेस इसे संगठनात्मक मजबूती और 2026 की रणनीतिक तैयारी का अहम कदम मान रही है।
वहीं दूसरी ओर, बीजेपी ने ‘विकसित भारत जी राम जी कानून 2025’ को मनरेगा से अधिक पारदर्शी और रोजगार बढ़ाने वाली योजना बताया है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि जी राम जी योजना में मजदूरी भुगतान तय समय पर होने से श्रमिकों को बड़ा लाभ मिलेगा और यह हर मायने में मनरेगा से बेहतर है।
