Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: सचिन पायलट का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, 8 जिलों में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान में होंगे शामिल

Sachin Pilot Chhattisgarh Visit

Sachin Pilot Chhattisgarh Visit

रायपुर। Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 16 से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में फिर से जोश देखा जा रहा है। इस दौरान वे आठ जिलों में चल रहे कांग्रेस के राज्यव्यापी अभियान ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ में शामिल होंगे।

पहले दिन का कार्यक्रम

16 सितंबर को शाम 4 बजे सचिन पायलट झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान और पदयात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे रायगढ़ से कोरबा के लिए रवाना होंगे और रात 7.30 बजे कोरबा में रैली एवं हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे।

दूसरे दिन की रूपरेखा

17 सितंबर को सुबह 10 बजे पायलट कोरबा से रतनपुर (जिला बिलासपुर) के लिए निकलेंगे।

  • 11.30 बजे रतनपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

  • 12 बजे रतनपुर से तखतपुर रवाना होकर 12.30 बजे वहां ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में शामिल होंगे।

  • 2 बजे तखतपुर से मुंगेली के लिए रवाना होकर 2.30 बजे वहां रैली और पदयात्रा करेंगे।

  • 4 बजे मुंगेली से बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे और 4.30 बजे वहां रैली में भाग लेंगे।

  • 6 बजे बेमेतरा से राजनांदगांव के लिए रवाना होकर रात 8 बजे वहां पहुंचेंगे।

तीसरे दिन का शेड्यूल

18 सितंबर को सुबह 11 बजे पायलट राजनांदगांव में रैली और पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे दुर्ग के लिए रवाना होंगे और 12.30 बजे वहां ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में भाग लेंगे। दोपहर 2.30 बजे दुर्ग से भिलाई के लिए निकलकर 2.45 बजे अंतिम कार्यक्रम—रैली एवं पदयात्रा—में हिस्सा लेंगे।

कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत

पार्टी सूत्रों के अनुसार, सचिन पायलट इस दौरे के दौरान जिला और ब्लॉक कमेटियों के कार्यकर्ताओं से सीधे मुलाकात करेंगे। वे पीसीसी के कार्यों और जिलों में चल रही राजनीतिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। हाल ही में पार्टी में अंतर्कलह और आपसी आरोप-प्रत्यारोप के बीच उनका यह दौरा विशेष महत्व रखता है।

Youthwings