Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: कांग्रेस बैठकों में गरमाएगा निष्क्रियता और कमजोर प्रदर्शन का मुद्दा, प्रभारी से कार्यकर्ता भी करेंगे संवाद की मांग

Sachin Pilot Chhattisgarh Visit

Sachin Pilot Chhattisgarh Visit

रायपुर। Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन की निष्क्रियता और कमजोर प्रदर्शन को लेकर असंतोष एक बार फिर सतह पर आने वाला है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव सचिन पायलट के दो दिवसीय दौरे के दौरान राजीव भवन में चल रही मैराथन बैठकों में कई नेता और पदाधिकारी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करने के मूड में हैं। खासकर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के ढीले ढाले कामकाज और नेतृत्व की कमी पर तीखी बहस के आसार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कई जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन की लगातार गिरती साख और फील्ड लेवल पर न के बराबर सक्रियता को लेकर खुलकर अपनी बात रखने वाले हैं। बैठक में यह मांग भी उठ सकती है कि सचिन पायलट केवल शीर्ष नेतृत्व से नहीं, बल्कि ब्लॉक और बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ताओं से भी सीधी बातचीत करें, ताकि उन्हें पार्टी की असली स्थिति का आकलन हो सके।

केवल औपचारिक न रह जाए बैठकें

पार्टी के अंदर इस बात की चर्चा है कि पिछली बैठकों की तरह अगर इस बार भी चर्चा केवल औपचारिकता तक सीमित रही तो संगठन को भारी नुकसान हो सकता है। पार्टी की अंदरूनी समीक्षा रिपोर्टों में भी यह बात सामने आई है कि पिछले डेढ़ साल में संगठन की सक्रियता में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है। सरकार के खिलाफ विपक्ष की भूमिका निभाने में भी संगठन बुरी तरह विफल रहा है।

निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज

सचिन पायलट पूर्व में भी निष्क्रिय और कमजोर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को हटाने की बात कह चुके हैं। अब एक बार फिर यह मुद्दा उठ सकता है। हालांकि संगठन की ओर से अभी तक किसी भी स्तर पर ठोस समीक्षा नहीं की गई है और तमाम गतिविधियां केवल बैठकों और आयोजनों तक सिमटी हुई हैं।

प्रभारी सचिवों की भूमिका पर भी सवाल

प्रदेश कांग्रेस में तीन प्रभारी सचिव अलग-अलग क्षेत्रों में नियुक्त हैं और वे लगातार जिलों के दौरों पर भी रहे हैं। लेकिन इन दौरों का जमीन पर कोई ठोस असर नहीं दिखा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संगठन की गतिविधियों में सुधार लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

दिनभर चलेंगी अहम बैठकें

राजीव भवन में आज सुबह 11:30 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों और विभाग प्रमुखों की अलग-अलग बैठकें दिनभर चलेंगी। शाम को कांग्रेस विधायकों की विशेष बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें आगामी रणनीति और भाजपा से मुकाबले की तैयारी पर चर्चा होगी।

कार्यकर्ताओं ने भी रखी मांग

इस बार निचले स्तर के कार्यकर्ता भी सीधे प्रभारी से संवाद करने की तैयारी में हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टी को सच में मजबूत करना है तो ब्लॉक और मंडल स्तर के नेताओं की भी सुनी जानी चाहिए।

Youthwings