Rohit Sharma News: रोहित शर्मा का युग खत्म, शुभमन गिल बने वनडे कप्तान; 13 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

Rohit Sharma News

Rohit Sharma News

नई दिल्ली। Rohit Sharma News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की। टीम की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और शुभमन गिल की रही। टेस्ट के बाद अब वनडे की कप्तानी भी शुभमन गिल को सौंप दी गई है। वहीं, रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है।

इस बदलाव के बाद देशभर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है, लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा का 13 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है और क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।

‘हिटमैन’ का पुराना ट्वीट अब अहम

14 सितंबर 2012 को रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था:
“एक युग का अंत (45) और एक नए युग की शुरुआत (77)।”

fallback


रोहित का जर्सी नंबर हमेशा से ’45’ रहा है, जबकि साल 2019 में टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने जर्सी नंबर ’77’ चुना। यह पुराना ट्वीट मौजूदा हालात के साथ बिल्कुल मेल खा रहा है क्योंकि अब 77 नंबर की जर्सी वाले शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं और 45 नंबर की जर्सी वाले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है।

शुभमन गिल की कप्तानी, रोहित का अनुभव

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे। चयनकर्ताओं की नजर इस सीरीज पर 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम की रूपरेखा तय करने में भी होगी।

ICC में रोहित का योगदान

रोहित शर्मा दिसंबर 2021 में भारत के फुल टाइम वनडे कप्तान बने थे। उन्होंने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें भारत ने फाइनल से पहले लगातार 10 मैच जीते। हालांकि फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके बाद, रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप भारत ने बिना एक भी हार के जीता। इसी साल, रोहित ने भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी दिलाया।

Youthwings