MTV Roadies XX : फिनाले से पहले बड़ा विवाद: प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की लड़ाई में धमकियों की एंट्री

एमटीवी के मशहूर स्टंट रिएलिटी शो ‘रोडीज डबल क्रॉस’ (Roadies Double Cross) का ग्रैंड फिनाले 1 जून को होने वाला है, लेकिन फिनाले से पहले ही शो का माहौल बुरी तरह गरमा गया है। शो के दो चर्चित चेहरों, गैंग लीडर प्रिंस नरूला और यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के बीच जबरदस्त जुबानी जंग अब शो से बाहर निकलकर सोशल मीडिया पर एक बड़े विवाद का रूप ले चुकी है। एल्विश यादव के कुछ फैंस ने प्रिंस नरूला और उनके परिवार को धमकियां देना शुरू कर दिया है, जिस पर प्रिंस ने तीखा जवाब दिया है।
प्रिंस नरूला ने दी खुली चेतावनी
प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट कर उन लोगों को फटकार लगाई है जो उनकी फैमिली को निशाना बना रहे हैं। वीडियो में प्रिंस ने कहा,
“लड़ाई अगर मुझसे है तो मुझे गालियां दो, लेकिन फैमिली को बीच में मत लाओ। सबकी मां-बहन एक जैसी होती है। अगर तुम गंद मचाओगे, तो मैं भी करूंगा। बीच से चीर दूंगा, तुम्हें भी और तुम्हारे उस्ताद को भी।”
उनका यह तीखा अंदाज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और इस बयान के बाद मामला और बिगड़ गया है।
नीरज बवाना गैंग की एंट्री
प्रिंस नरूला के इस बयान के बाद अब नीरज बवाना गैंग का नाम सामने आया है। गैंग के कुछ सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर एल्विश यादव के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने कहा,
“हमें किसी कंट्रोवर्सी से मतलब नहीं है, लेकिन एल्विश यादव और राहुल यादव हमारे भाई हैं, उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। प्रिंस ने जो हरकत की है, अब उसको बचकर रहना होगा।”
इस धमकी भरे वीडियो ने विवाद को और गंभीर बना दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
फिनाले से पहले शो की छवि पर असर
‘रोडीज डबल क्रॉस’ जैसे रिएलिटी शो में विवाद और भिड़ंत नई बात नहीं है, लेकिन यह झगड़ा अब जिस दिशा में जा रहा है, वह शो के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। जहां एक तरफ दर्शक फिनाले के लिए उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर बढ़ती धमकियों और गैंग एंगल की वजह से माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है।
MTV की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
अब तक एमटीवी या ‘रोडीज’ प्रोडक्शन टीम की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स की मांग है कि इस पूरे विवाद को गंभीरता से लिया जाए और जरूरी कार्रवाई की जाए।
क्या होगा फिनाले में?
अब सबकी नजरें 1 जून के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं। क्या शो में यह विवाद झलक दिखाएगा? क्या प्रिंस और एल्विश आमने-सामने आएंगे? और क्या इस विवाद का असर किसी की जीत-हार पर पड़ेगा? ये सवाल दर्शकों को और भी उत्साहित कर रहे हैं।