भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

नई दिल्ली – भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन स्किल्ड (Tradesman Skilled) पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। कुल 1266 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2025 से भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की हो या भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में कम से कम 2 साल का अनुभव (मैकेनिक या समकक्ष ट्रेड) होना चाहिए।

ट्रेड का चयन सोच-समझकर करें

उम्मीदवार केवल एक ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी ट्रेड की परीक्षा एक ही दिन और समय पर होगी। चयनित ट्रेड के आधार पर एडमिट कार्ड जारी होगा और उसी ट्रेड की परीक्षा देनी होगी।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 25 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 (₹19,900 – ₹63,200) के तहत वेतन मिलेगा। यह नियुक्ति जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘C’ के अंतर्गत की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग

जनरल अवेयरनेस

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

इंग्लिश लैंग्वेज

आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाएं।

Recruitment/Career सेक्शन पर क्लिक करें।

New Registration करें और बेसिक डिटेल भरें।

लॉगिन करके व्यक्तिगत, शैक्षणिक और ट्रेड संबंधी जानकारी भरें।

आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालें।

Youthwings